corona-investigation-of-mla-mukhtar-ansari-in-banda-jail-came-negative
corona-investigation-of-mla-mukhtar-ansari-in-banda-jail-came-negative

बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच निगेटिव आई

- मऊ के गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार की आज बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी सुनवाई बांदा, 13 मई (हि.स.)। बांदा के मंडल कारागार में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह कुछ दिन पहले अन्य कैदियों के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पंजाब के रोपण जेल से बांदा स्थानांतरित किए गए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इनके साथ ही धीरे-धीरे जेल में लगभग 87 अन्य बंदी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, लेकिन आज मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि उनके शरीर में लाल दाने हैं जो गर्मी के कारण हुए हैं इससे कोरोना संक्रमण से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल विधायक के स्वास्थ्य की निगरानी जेल के चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। इस बारे में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से किसी तरह की राय नहीं ली गई है। उधर, मऊ के गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी की आज बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग होनी है जिसकी जेल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in