corona-intensive-mask-checking-campaign-in-meerut
corona-intensive-mask-checking-campaign-in-meerut

कोरोना : मेरठ में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान

मेरठ, 10 अप्रैल (हि.स.)। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सड़क पर मुस्तैद हैं। शनिवार को मेरठ शहर में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। कमिश्नरी चैराहे पर शनिवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सीट बेल्ट, हेलमेट और मास्क ना लगाने पर कई वाहन चालकों के चालान काटे। अभियान के दौरान कई वाहन चालक पुलिस से उलझे। किसी ने सत्तापक्ष से बताकर पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब किया तो किसी ने खुद को सोशल वर्कर बताते हुए पुलिस से पीछा छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने किसी की एक न चली। इस दौरान मास्क को लेकर चालान काटने पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। ई-रिक्शा में बैठे एक परिवार ने पैसे ना होने की बात कहते हुए मास्क खरीदने में असमर्थता जताई। जिस पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने अपनी जेब से पैसे देते हुए इस परिवार को मास्क पहनने की ताकीद की। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in