corona-infection-in-people-returning-from-other-states-in-up-increase-in-number-of-patients
corona-infection-in-people-returning-from-other-states-in-up-increase-in-number-of-patients

उप्र में दूसरे राज्यों से लौटे लोगों में मिल रहा कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या में इजाफा

-चौबीस घंटे में मिले कोरोना के 228 नये मरीज, सक्रिय मामले बढ़कर हुए 1,912 लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। देश के कई राज्यों समेत प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से राज्य के कई जिलों में दूसरे प्रांतों से आए लोगों में संक्रमण पाया गया है। ऐसे में सभी से और अधिक सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में 228 नये मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 138 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,912 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8,750 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते चौबीस घंटे में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कल एक दिन में कुल 1,00329 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 3,29,48,378 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 79 लोग निजी चिकित्सालयों में हैं। इसके अतिरिक्त शेष मरीज होम आइसोलेशन एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते वर्ष मार्च में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक 5,94,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,314 क्षेत्रों में 5,12,847 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,19,835 घरों के 15,30,24,269 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। सोमवार को तीन लाख से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की डोज अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन देने का कार्यक्रम चल रहा है। कल प्रदेश में 3,11,351 लोगों का टीकाकरण किया गया। उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है, जिसने दो बार तीन लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण एक दिन में किया। इससे पहले 12 मार्च को भी एक दिन में तीन लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की डोज ली थी। हालांकि प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए प्रयास है कि और अधिक संख्या में टीकाकरण किया जा सके। यह लोगों के सहयोग से संभव हो सकेगा। अब तक प्रदेश में लोगों को 30 लाख से ज्यादा टीके की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 45 से 60 वर्ष के आयु के को-माॅर्बिड लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in