corona-infection-government-submits-compliance-report-in-high-court
corona-infection-government-submits-compliance-report-in-high-court

कोरोना संक्रमण : हाईकोर्ट में सरकार ने पेश की अनुपालन रिपोर्ट

प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स.)। यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कायम जनहित याचिका की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। राज्य व केन्द्र सरकार ने उठाये गये कदमों की जानकारी दी और दस्तावेज सहित अनुपालन रिपोर्ट पेश की। याचिका की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 19 अप्रैल तय की है। राज्य सरकार की रिपोर्ट में बताया गया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया कर लिया गया है। पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शादी व अन्य समारोहों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संख्या सीमित कर दी गई है। सड़कों पर भीड़-भाड़ रोकने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 19 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी। मालूम हो कि यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से कहा था कि वह प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर विचार करे और वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाए। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in