corona-infected-prisoners-are-increasing-in-banda-jail
corona-infected-prisoners-are-increasing-in-banda-jail

बांदा जेल में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमित कैदी

बांदा, 26 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक चूक से जेल की सलाखों के भीतर पहुंचा कोरोना बंदियों को अपने चपेट में ले रहा है। सोमवार को कोरोना ने 17 अन्य बंदियों को चपेट में ले लिया है। अब यहां संक्रमित कैदियों की संख्या 45 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बांदा की तरफ से जारी सूची में कहा गया है कि सोमवार को 270 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, इनमें जिला कारागार के 17 बंदी भी शामिल हैं। इनके अलावा जल संस्थान बांदा में भी कोरोना पहुंच गया है। यहां 12 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इसी तरह रोडवेज में 12, भार्गव नर्सिंग होम में 4, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी प्रतिदिन की तरह दर्जनों संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं तिंदवारी कस्बे में 20 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बबेरू नरैनी कमासिन और बिसंडा में कई व्यक्ति संक्रमित पाए गए। नए संक्रमित मरीज की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़ से बचें। नियमित रूप से हाथों को साबुन से साफ करें। इस बीच जेल में संक्रमित कैदियों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान लग गये हैं। जब पंजाब की रूप नगर जेल से सात अप्रैल को पुलिस बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर आई थी, तब न्यायालय के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज समेत सीएमओ स्तर से चिकित्सकों की टीम गठित की गई थी, ताकि मुख्तार अंसारी की नियमित स्वास्थ्य जांच हो सके। इसके बाद भी कोरोना संक्रमण जेल के भीतर पहुंच गया है। इससे न सिर्फ बाहुबली मुख्तार अंसारी, बल्कि अन्य बंदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिससे जेल में हड़कंप मचा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in