corona-help-divyang-development-society-in-kanpur-providing-oxygen-meal-to-patients-at-home
corona-help-divyang-development-society-in-kanpur-providing-oxygen-meal-to-patients-at-home

कोरोना मदद : कानपुर में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी मरीजों को घर पर उपलब्ध करा रही आक्सीजन-भोजन

— आपदा में सहयोग कर कोविड मरीजों को दी जा रही है मनोवैज्ञानिक ताकत कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा में जहां कुछ लोग अवसर तलाश रहे हैं तो वहीं दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी कोविड और नान कोविड मरीजों को घर पर ही आक्सीजन व भोजन सहित अन्य इलाज से संबंधित सामग्री उपलब्ध करा रही है। टीम बनाकर सोसाइटी काम कर रही है और कोविड मरीजों का सहयोग करने के साथ ही उनका हौसला भी अफजाई कर रही है। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की सचिव मनप्रीत कौर वैश्विक महामारी कोरोना में कानपुर में शानदार पहल कर रही हैं। इन्होंने कई टीमें बना रखी हैं जो लोगों को घरों पर ही इलाज संबंधित सामग्री मुहैया करा रही हैं। सचिव मनप्रीत कौर ने कहा कि इस महामारी के कठिन दौर में लोग परेशान हैं, जिनके घरों में लोग बीमार है जो कोरोना से संक्रमित है। उनको इंजेक्शन, भाप, दवा पहुंचाने वाले और उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। सबसे अधिक लोग ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के फ्लोमीटर के लिए परेशान हो रहे है। ऐसे लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया गया है। अलग-अलग मोहल्लों में टीम बनाई गईं हैं जो मरीजों के घरों पर सीधे मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। बताया कि वर्तमान हालात में सबसे अधिक आक्सीजन सिलेंडर की समस्या है और अपनी क्षमता के अनुसार आक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिन मरीजों को इंजेक्शन व दवा आदि की जरुरत है वह भी उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in