corona-havoc-ban-on-sale-of-platform-tickets-at-all-stations-of-northeast-railway
corona-havoc-ban-on-sale-of-platform-tickets-at-all-stations-of-northeast-railway

कोरोना का कहर : पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के बिक्री पर रोक

- स्टेशनों पर एकल द्यार से प्रवेश, गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के उफान को देख पूूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल प्रशासन ने बड़ी पहल की है। मंडल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है, स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। बुधवार को वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोनां जाँच की जा रही है। संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जाँच भी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशों का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in