कोरोना संक्रमण पर भारी पड़ी आस्था, गुरु पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया स्नान
कोरोना संक्रमण पर भारी पड़ी आस्था, गुरु पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया स्नान

कोरोना संक्रमण पर भारी पड़ी आस्था, गुरु पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया स्नान

हापुड़, 05 जुलाई (हि.स.)। तीर्थ नगरी बृजघाट में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के अनुसार गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर लोगों ने न तो आपस में दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया और न उनमें कोरोना का भय दिखाई दिया। भारी भीड़ के कारण घाटों और राष्ट्रीय पर जाम लग गया। रविवार को बृजघाट पर कोरोना पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। पुलिस की व्यवस्था को धता बता एनसीआर क्षेत्र से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा स्नान किया। जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बृजघाट पर किसी भी धार्मिक गतिविधि और आयोजनों पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद रविवार को घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर न तो प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का प्रभाव दिखा और न उन्होंने आपस में दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया। काफी श्रद्धालु तो मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। रविवार को तड़के ही गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आस पास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। गंगास्नान कर वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने घंटों तक कड़ी मेहनत कर जाम खुलवाया और घाटों पर पहुंच श्रद्धालुओं को तितर-बितर किया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं को समझाकर वापिस भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचारध्विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in