corona-explosion-instructions-to-reactivate-monitoring-committees-in-banda
corona-explosion-instructions-to-reactivate-monitoring-committees-in-banda

कोरोना विस्फोट : बांदा में निगरानी समितियों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश

बांदा, 07 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मरीजों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए पूर्व में गठित निगरानी समितियों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में गठित निगरानी समिति की सूची का दोबारा अध्ययन कर लिया जाए, यदि किसी भी निगरानी समिति के सदस्यों में परिवर्तन हुआ है, तो उनका नाम, मोबाइल नं. सहित निगरानी समिति पुनः गठित किया जाए। वहीं, शाम तक सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों की सूची दोबारा रिवाइज कर लें और निगरानी समिति का गठन पुनः शीघ्र किया जाए। वहीं, उप जिलाधिकारियों को विकास खण्ड वार उनके क्षेत्रों में आने वाली निगरानी समितिओं की दो दिन में समीक्षा बैठक करने को निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित सूचना पोर्टल पर तत्काल अपेडट किया जाए और वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की जाए। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित इन्ट्रीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्त, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्रनाथ, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in