corona-epidemic-mps-carrying-oxygen-anchors-from-inside-prison
corona-epidemic-mps-carrying-oxygen-anchors-from-inside-prison

कोरोना महामारी: जेल के अन्दर से सांसद चलवा रहे ऑक्सीजन का लंगर

मऊ, 23 मई (हि.स.)। घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल राय जेल में हैं, लेकिन उनकी टीम लगातार संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटी हुई है। इस कोरोना महामारी में किसी को दवा, ऑक्सीजन या भोजन, खाद्य सामग्री की दिक्कत न हो, इस भाव से जरूरतमंदों को लगातार सांसद की टीम इन सुविधाओं को मुहैया करा रही है। गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र निवासी व मऊ जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद अतुल राय कोरोना की दूसरी लहर में लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में कोविड संक्रमितों के लिए मुफ्त दवा सहित टेलीमेडिसीन इत्यादि उपलब्ध कराते नजर आ रहे हैं। उनकी पहल से मऊ जिला अस्पताल के लिए स्ट्रेचर-व्हीलचेयर-सेनेटाइजर सहित पल्स ऑक्सिमीटर-इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराना। मऊ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए तहसील क्षेत्रवार एंबुलेंस सेवा इनके प्रमुख कार्य में शामिल रहा। इन दिनों सांसद की टीम द्वारा मऊ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेंट्रल बार के साथ ही सर्वधर्म भाव से सभी धर्मों के देवस्थलों में ऑक्सीजन लंगर लगवा दिया गया। गौरतलब हो अतुल राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि गोपाल राय द्वारा मऊ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सिविल बार एसोसिएशन में और दारुल उलूम मदरसा, डोमनपुरा स्थित आलिया मदरसा, सलेमपुर स्थित मां चंडी मंदिर एवं इंदारा मिशनरी हॉस्पिटल में कुल 20 ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही हजारों की संख्या में मेडिसिन कीट भी गांव—गांव जाकर वितरित किए जा रहे हैं। जिसके निमित्त उनके द्वारा विधानसभा वार व तहसील क्षेत्रवार चिकित्सक व मेडिकल सुविधायुक्त वाहन संचालित करवाये जा रहे हैं। यह सब कर सांसद अतुल राय ने महामारी काल में एक जनप्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी के मायने ही नहीं बदल दिए हैं बल्कि नई व्याख्या व नई परिभाषा रच दी है। लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां जनपद के कैबिनेट मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि भूमिगत हो गए हैं, वहीं सांसद अतुल राय खुद जेल के अंदर हैं, लेकिन क्षेत्र में चला रहे ऑक्सीजन का लंगर जो काफी सराहनीय व सार्थक साबित हो रहा है। स्थिति यह है कि जब कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में लगातार गुणात्मक गिरावट दर्ज हो रही है, और सरकारी अमला लगातार इसे नियंत्रित करने में सफलता हासिल कर रहा हो, ऐसे में भी घोसी संसदीय क्षेत्र में सांसद अतुल राय की टीम उतनी ही तन्मयता से अपने काम में लगी है। इस सम्बन्ध में सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि इस विपत्ति काल में जहां दुनिया भर की सरकारें और चिकित्सा वैज्ञानिक जूझ रहे हैं। ऐसे में हर किसी खासकर सामर्थ्यवान, जिम्मेदारान का फर्ज बनता है कि इंसान को इस महामारी से उबारने के लिए आगे आएं। यथा संभव जरूरतों की पूर्ति करें। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि इस बात का एहसास सांसद घोसी अतुल राय को है। यही वजह है कि एक कथित यौन शोषण के मामले में जेल में निरुद्ध होने के बाद भी वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की हिफाजत, जरूरत को लेकर फिक्रमंद हैं। उनके निर्देशन में उनकी टीम हर गांव-हर मुहल्ला के हर घर तक पहुंच कर चिकित्सकीय मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। एक सवाल पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद का देवालयों में ‘ऑक्सीजन लंगर’ के कई अर्थ हैं। इनमें एक अर्थ यह भी है कि भगवान से कुछ मांगने के लिए खाली मन, खाली हाथ नहीं जाते बल्कि श्रद्धा भाव, भोग प्रसाद लेकर जाते हैं। सांसद अतुल राय भी ऑक्सीजन लंगर लगाकर प्रभु के दरबार में यही अर्जी लगाए हैं कि हे प्रभु! इस विपत्ति काल से मानव को उबारें। हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in