कोरोना संकट : अयोध्या के बाद अब तपोभूमि चित्रकूट के संतों ने लिया भगवान राम का प्रकटोत्सव सादगी से मनाने का लिया निर्णय

corona-crisis-after-ayodhya-now-the-saints-of-tapobhumi-chitrakoot-took-the-decision-to-celebrate-the-manifestation-of-lord-rama-with-simplicity
corona-crisis-after-ayodhya-now-the-saints-of-tapobhumi-chitrakoot-took-the-decision-to-celebrate-the-manifestation-of-lord-rama-with-simplicity

- कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास और भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवनदास ने रामभक्तों से ही चित्रकूट न आने की अपील चित्रकूट, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश के साथ-साथ पौराणिक तीर्थ के रूप में विश्व विख्यात भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट भी कोरोना के कहर से अछूती नहीं है। लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप से चित्रकूट के साधु-संत भी डरे और सहमे हुए है। जन्मभूमि अयोध्या के बाद अब तपोभूमि चित्रकूट के संतों ने भी महामारी से बचाव को दृष्टिगत रख रामनवमी के पर्व बड़ी ही सादगी और प्रतीकात्मक स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि आदि तीर्थ चित्रकूट में भगवान श्री राम ने वनवास काल का सर्वाधिक साढ़े 11 वर्ष का समय व्यतीत किया था। इसी वजह से अयोध्या की भांति चित्रकूट में भी भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर मन्दाकिनी नदी में आस्थाकी डुबकी लगाने के बाद मनोकामनाओ की पूर्ती के लिए भगवान कामतानाथ के दर्शन और पूजन करते रहे है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते इस वर्ष सादगी के साथ राम नवमी का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम हर व्यक्ति के हृदय में है। घरों में रहकर ही प्रभु श्रीराम की आराधना करे। साथ ही महामारी से मुक्ति की प्रभु से प्रार्थना करें। वहीं मन्दाकिनी के रामघाट तट स्थित भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास महाराज का कहना कि भगवान श्री राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र हैं। इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए रामनवमी का पर्व सादगी से मनाया जायेगा। श्रद्धालुओं से भी घरों में रहने की अपील की गई है। महंत का कहना है कि रामनवमी तो हर वर्ष आयेगी। लेकिन लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं हीं। आपको बता दे कि, कोरोना महामारी से पूर्व रामनवमी पर चित्रकूट में देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट आते रहे हैं। इसके अलावा रामनवमी पर तपोभूमि चित्रकूट में श्रद्धालुओं का जमावड़ा न लगे, इसके लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है। वही, चित्रकूट में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने यूपी के श्रद्धालुओं से कोरोना संकट के दौरान चित्रकूट न आने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in