corona-continues-to-wreak-havoc-in-ballia-72-new-cases-found-again
corona-continues-to-wreak-havoc-in-ballia-72-new-cases-found-again

बलिया में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 72 नए केस

बलिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले में अचानक कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। मंगलवार को कोरोना के एक साथ 72 नए केस सामने आए। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 113 जा पहुंचा है। जिले में कोरोना ने जबरदस्त वापसी की है। कोरोना की दूसरी लहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार को जहां 57 नए केस मिले थे। वहीं, मंगलवार को 72 पॉजिटिव मामले सामने आए। जिला महामारी रोग नियंत्रण अधिकारी डा. जियाउल हुदा ने बताया कि कोरोना के सर्वाधिक केस बैरिया, मुरलीछपरा, नगरा, सियर व हनुमानगंज ब्लाक से निकल रहे हैं। ये क्षेत्र हाट स्पॉट बन गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है। इसमें से एल वन अस्पताल बसंतपुर में 17 मरीज भर्ती हैं। जिले में अब तक 339232 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें से 8245 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। डा. हुदा ने बताया कि कोरोना केस वाले क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व सेनेटाइजेशन जोरों से कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in