corona-case-crosses-five-hundred-four-killed-for-the-first-time-in-ballia
corona-case-crosses-five-hundred-four-killed-for-the-first-time-in-ballia

बलिया में पहली बार कोरोना मामले पांच सौ पार, चार की मौत

बलिया, 19 अप्रैल (हि. स.)। बलिया में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोमवार को पहली बार पांच सौ से अधिक मामले सामने आए। 560 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब एक्टिव मामलों की संख्या 3268 हो गई है। जबकि टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बांसडीह कस्बे के 65 वर्षीय विनय कुमार, पंदह ब्लाक के पकड़ी निवासी 78 वर्षीय भोला यादव, बेरुआरबारी निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र व जमालपुर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि 2863 नमूनों की जांच में 560 पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लोग संक्रमित पाए गए हैं।इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3268 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 379301 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से जिले में दहशत पैदा हो गई है। रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बरती गई सख्ती भी कोरोना मामलों पर रोक नहीं लगा पायी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in