corona-breaks-all-records-in-varanasi-696-new-positives-found-three-dead
corona-breaks-all-records-in-varanasi-696-new-positives-found-three-dead

वाराणसी में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 696 नये पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

वाराणसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण ने मंगलवार को सभी रिकार्ड तोड़ दिया। जिले में 696 नये संक्रमित मरीज मिले। इसमें तीन मरीजों को अपने जीवन से हाथ भी धोना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, नये मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 24854 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कुल 51 मरीज स्वस्थ घोषित किये गये। जिसमें होम आइसोलेशन के 49 और अस्पताल से दो मरीज शामिल हैं। जिले में कुल 22087 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, जानलेवा महामारी से जनपद में 391 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जनपद में अभी 2376 सक्रिय मरीज हैं। उल्लेखनीय है कि बीते 06 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जिले में 401 नये मरीज मिले। तभी सभी रिकार्ड टूटने का अंदेशा हो गया था। बीते रविवार को 394 और सोमवार को 432 नये मरीज मिले थे। पिछले 72 घंटे में ही जिले में 1200 से अधिक नये मरीज मिल गये। ज्यादातर मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जिले में कहर बरपा रहे कोरोना का तेवर देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा आरती सहित विभिन्न आयोजनों में 100 से अधिक की भीड़ जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। महामारी अधिनियम भी प्रभावी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in