बांदा में फूटा कोरोना बम, एक दिन में सर्वाधिक 33 संक्रमित हुए

corona-bomb-exploded-in-banda-33-infected-in-a-single-day
corona-bomb-exploded-in-banda-33-infected-in-a-single-day

बांदा, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद बांदा में पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसकी चपेट में राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा बबेरू कस्बा भी आ गया है। आज संक्रमित मरीजों में मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। बबेरू में एक साथ आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा के कार्यालय से जारी की गई सूची में जो 33 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। उनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं और दो किशोर भी संक्रमित हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर संक्रमित हुए हैं जिनमें दो महिला चिकित्सक हैं। इसके अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मी चपेट में आए हैं। इसी तरह सीएचसी नरैनी के दो कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। अतर्रा में तीन पद्माकर चौराहा में एक, छोटी बाजार में दो, कालू कुआं में दो ओरन में, एक जमुनिया पुरवा में एक खुटला में दो लोग संक्रमित हुए हैं। बताते चलें कि, मेडिकल कॉलेज में कल एक चिकित्सक समेत दो लोग संक्रमित हुए थे। आज यह संख्या बढ़कर पांच हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है यहां और भी मरीजों के संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in