core-organization-gets-three-shields-in-the-mandal-flower-exhibition
core-organization-gets-three-shields-in-the-mandal-flower-exhibition

मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी में कोर संगठन को मिले तीन शील्ड

प्रयागराज, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल द्वारा चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित दो दिवसीय “पुष्प प्रदर्शनी एवं शाक-भाजी प्रतियोगिता” में केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज ने कुल तीन शील्ड एवं चार प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कोर संगठन के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रचना सिंह ने श्रेष्ठ रसोई उद्यान में प्रथम एवं श्रेष्ठ गुलाब वाटिका में प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कोर के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने श्रेष्ठ लॉन कैटेगरी में प्रथम एवं श्रेष्ठ उद्यान में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के तहत उद्यान अधीक्षक द्वारा नामित विशेषज्ञों द्वारा उपरोक्तं चारों वर्गों का निरीक्षण किया गया था। इस प्रकार केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज को कुल तीन शील्ड एवं चार प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। बागवानी के शौकीन श्री एवं श्रीमती सिंह 3000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में विस्तृत बगीचे में आम, जामुन, अमरूद तथा नीबू जैसे फल वाले वृक्षों के साथ-साथ पीपल, पाकड़, अशोक तथा रबर के वृक्ष भी हैं। बगीचे में शोभायमान विविध प्रकार के फूल बगीचे की छटा को अनूठा बनाते हैं। इनमें गेंदा, गुलाब, गुलदाऊदी, पिटुनियां, डहेलिया, पैंजी, एंट्रीहिनम, कॉसमॉस, साइनेरिया, सैल्विया, बोगेनविला, ग्लै, डुलस, स्टैकि, बिगूनिया जैसे अनेक देशी और विदेशी किस्म के फूल प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये लॉन की शोभा बढ़ा रहे हैं। श्रीमती सिंह बागवानी के साथ-साथ ड्राइंग-पेंटिंग की भी शौकीन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in