cooperate-in-effectively-implementing-mission-shakti-abhiyan-officer-district-magistrate
cooperate-in-effectively-implementing-mission-shakti-abhiyan-officer-district-magistrate

मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोग करें अधिकारी : जिलाधिकारी

कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है और मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारी पूरी तरह से सहयोग करें। यह बातें शनिवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान शनिवार से चलाया गया है और यह अभियान आठ मार्च तक चलेगा। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रमों का आयोजन प्रभावी ढंग से किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कृषि, पंचायती राज, राजस्व, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, लघु सूक्ष्म एवं उद्यम, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, चिकित्सा शिक्षा, संस्कृति, माध्यमिक शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा, औद्योगिक विकास, ग्राम विकास, परिवहन, नगर विकास, पशु पालन, अल्प संख्यक कल्याण, न्याय, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास एवं शहरी नियोजन, श्रम एवं गृह विभाग को शासन द्वारा निर्धारित कार्य योजना एवं प्रस्तावित कार्यक्रमांे के अनुसार मिशन शक्ति के तहत गुणवत्तायुक्त बेहतर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासन के आदेशों के क्रम में बेशिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि विद्यालय पर बाल विवाह,सामाजिक कुप्रथायें आदि मुद्दों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 मार्च, 2021 को महिला दिवस पर किया जाये। बाल अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता, स्लोगन प्रतियोगिता बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन किया जाये। विद्यालयों में माताओं एवं महिलाआं की बैठक कर सुरक्षा एवं सरंक्षण घरेलू हिंसा, सेफ/अनसेफ टच आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर जागरुक किया जाये। हेल्पलाइन नम्बर के प्रयोग तथा उनके उपयोग की जानकारी दी जाये एवं गोष्ठी का भी आयोजन किया जाये। माध्यमिक शिक्षा विभाग एनसीसी,स्काउट गाइड व एनएसएस के दलों और स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से विद्यालय न आने वाली महिलाओं के अभिभावकों से सम्पर्क कर बालिकाओं को विद्यालय में भेजने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने ग्राम पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया है कि महिला प्रतिनिधि को सश्क्त बनाने हेतु कार्य किया जाये। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि पुलिस के माध्यम से महिला आत्मरक्षण का प्रशिक्षण एवं आत्मसुरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाये। महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्रेरणात्मक डाक्यूमेन्ट्री/चलचित्र, वाद-विवाद, रंगोली,पोस्टर, प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि मलिन बस्तियों में सफाई अभियान कार्यक्रम किया जाये। महिलाओं को उत्पादन गतिविधियों में प्रोत्साहन के लिए उनके कौशल उन्ययन करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन, महिला सशक्तिकरण से संबंधित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in