control-room-built-in-amethi-in-view-of-disaster-in-chamoli-uttarakhand
control-room-built-in-amethi-in-view-of-disaster-in-chamoli-uttarakhand

उत्तराखंड के चमोली में आपदा के दृष्टिगत अमेठी में बनाया गया कंट्रोल रूम

अमेठी, 09 फरवरी (हि.स.) । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एसपी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपद चमोली में आई आपदा के प्रबंधन व राहत कार्यों के समन्वय हेतु जनपद में कंट्रोल रूम नंबर- 05363-244355, 244108 की स्थापना की गई है। मंगलवार को उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के चमोली जनपद में बचाव कार्य जारी है। उक्त ग्लेशियर के टूटने से जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के संबंध में प्राप्त सूचनाओं के संकलन एवं सूचीबद्ध करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि संजीव कुमार मौर्य उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरीगंज मोबाइल नंबर 9454416184 व घनश्याम भारतीय तहसीलदार गौरीगंज मोबाइल नंबर 9454416191 को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in