continuation-of-return-of-workers-from-outside-states
continuation-of-return-of-workers-from-outside-states

बाहरी राज्यों से कामगारों के वापस आने का सिलसिला शुरू

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को मिलेगा फायदा हमीरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते अपने गांव से बाहर दूसरे राज्यों से काम करने गए कामगारों के वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनके आने से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को तो फायदा मिलेगा, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने कामगारों को बुलाने के लिए प्रलोभन देना भी शुरू कर दिया है। चुनाव लड़ने वाले संभावित ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदारों ने वोटरों को नाना प्रकार से लुभाना, प्रलोभन देना भी शुरू कर दिया है। गांव में आर्थिक रूप से मजबूत प्रधान पद के दावेदारों द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यो में काम कर रहे मजदूरों को दूरभाष पर वार्ता करके उनके खातों में आने जाने का किराया देकर तथा अन्य खर्चा भेज कर उन्हें वोट डालने के लिए बुलाए जाने का सिलसिला भी प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओऱ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ने लगी है, जिसके कारण मजदूरों ने घर वापसी का पूरा मन बना लिया है। अब तक गांव खड़ेही लोधन, चिल्ली, इमिलिया, महेरा व गांव गहरौली सहित क्षेत्र के कई गांवों महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से अपने घर आ चुके हैं। जिससे अब गांव में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। फिलहाल इस बार बाहर से आने वाले मजदूरों की देख-रेख सेंटर बनाए जाने का अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है। और किसी तरह कोई परीक्षण भी नहीं कराया जा रहा है। बाहर से आये एक मजदूर ने बताया कि महाराष्ट्र से गहरौली तक आने में किसी तरह का किसी भी स्टेशन या बस स्टैंड पर कोई जांच नहीं की गयीं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in