consumption-of-oxygen-cylinders-doubled-in-mathura-district-hospital-cmo-has-got-sufficient-stock
consumption-of-oxygen-cylinders-doubled-in-mathura-district-hospital-cmo-has-got-sufficient-stock

मथुरा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत दोगुनी, सीएमओ ने रखवा लिया है पर्याप्त स्टॉक

मथुरा, 16 अप्रैल (हि.स.)। मथुरा जिले में रोजाना कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत दोगुनी हो गई। जिसको लेकर सीएमओ ने सिलेण्डरों का स्टॉक अस्पताल में रखा लिया है। जिला अस्पताल में 200 से 250 लोगों रोजाना ऑक्सीजन लेबल चैक करा रहे है। कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बीते चौबीस घंटे में 214 मरीजों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रतिदिन 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है, जो कि पिछले बार से दोगुनी है, ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखवा लिया गया है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सिलेंडर भेजे गए हैं। सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. मुकुल बंसल ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन खपत हो रही है, अभी अस्पताल में 15 से 20 सिलेंडर स्टॉक में रखे हुए हैं, जो सिलेंडर खाली होते हैं उन्हें दो घंटे के अंतराल में दोबारा भरवा लिया जाता है। मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ने लगी है। खतरा अभी टला नहीं है, लोगों से अपील करता हूं कि घर से बाहर निकलते समय दो गज की दूरी और मास्क जरूर लगाएं। हर आधे घंटे के अंतराल पर हाथ साफ करते रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in