construction-of-rob-to-be-done-within-stipulated-period-keshav-prasad-maurya
construction-of-rob-to-be-done-within-stipulated-period-keshav-prasad-maurya

आरओबी का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में हो : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 25 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बक्शी बांध पर निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित पीडब्लूडी एवं सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को रेलवे से आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए निर्माण निर्धारित अवधि में करने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि आरओबी का निर्माण कार्य तीन शिफ्ट में लगातार चल रहा है और पूर्ण विश्वास है कि आरओबी का निर्माण निर्धारित अवधि में ही पूर्ण कर लिया जाएगा। आरओबी का निरीक्षण करने के उपरांत सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जहां नवनिर्वाचित एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व बमरौली हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के उपरांत क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, रणजीत सिंह, पार्षद पवन श्रीवास्तव पार्षद, आशीष गुप्ता, पार्षद रोहित मालवीय, पार्षद मनोज कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in