पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से नौजवानों को मिलेगा रोजगार : योगी आदित्यनाथ

construction-of-purvanchal-expressway-will-provide-employment-to-youth-yogi-adityanath
construction-of-purvanchal-expressway-will-provide-employment-to-youth-yogi-adityanath

-मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण सुल्तानपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का उद्देश्य पूर्वी उप्र में औद्योगिक निवेश को आगे बढ़ाकर व्यापक औद्योगिकी दिशा में यहां पर नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर को आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अखंड नगर व कूरेभार क्षेत्र के अरवलकीरी करवत में निर्मित हो रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इसके बाद आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण वर्ष 2018 से शुरू किया गया था। जिसके लिए अब अधिकारियों को 31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बसे 8 जिले के लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सुल्तानपुर का हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण श्री योगी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सुल्तानपुर का हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण है। यहां पर एयर स्ट्रिप का निर्माण किया गया है। जहां पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारा जा सकता है। जिसका पूर्व में वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा अभ्यास भी कराया जा चुका है। गाजीपुर व आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के बाद दोपहर में सुलतानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने एक्सप्रेसवे की तकनीकी विशेषज्ञों के साथ गुणवत्ता को परखा। एजेंसी यूपीडा व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्त, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी समेत भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in