construction-of-125-lakh-earth-shiva-lingam-in-shringverpur-dham-mahaudrabhishek-and-havan-completed
construction-of-125-lakh-earth-shiva-lingam-in-shringverpur-dham-mahaudrabhishek-and-havan-completed

श्रृंगवेरपुर धाम में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, महारुद्राभिषेक एवं हवन सम्पन्न

प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज श्रृंगवेरपुर धाम के श्री रामघाट पर जहां त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर महारुद्राभिषेक किया था। जिससे प्रभु महादेव ने साक्षात दर्शन देकर कहा था कि जो भी भक्त श्रृंगवेरपुर धाम में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराकर श्रद्धा भाव से मेरी पूजा करेगा, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। प्रभु श्री राम और बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रृंगवेरपुरधाम में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जय श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी की अगुवाई में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शांता श्रृंगी ऋषि मंदिर के नीचे मां गंगा के तट के ठीक सामने बाबा भोलेनाथ के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अपने हाथों से किया। वहीं दूसरी तरफ ओम नमः शिवाय के जाप से श्रृंगवेरपुर धाम गुंजायमान हो उठा। महाशिवरात्रि के दिन सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण वैदिक विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। जिसके पश्चात बाबा भोलेनाथ का आवाह्न करते हुए सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया गया। बेलपत्र, धूप मदार एवं सफेद मालाओं से भोले बाबा को प्रसन्न किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार सम्पूर्ण श्रृंगवेरपुर धाम में होता रहा। कार्यक्रम संचालक अरुण द्विवेदी ने बताया कि आज हम सभी का लक्ष्य पूर्ण हुआ। क्योंकि प्रभु भी उसी व्यक्ति का चुनाव करते हैं जो सदैव धर्म कार्य में लगा रहता है। उन्होंने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए अपने संकल्प को पूर्ण किया। श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर महंत राम प्रसाद शास्त्री जी महाराज एवं वेद बटूकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का जाप वैदिक विधि विधान से कराया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विक्रमाजीत मौर्य रहे। इसके साथ मेला महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी, कार्यकारी उपाध्यक्ष शिव उपाध्याय, अमित द्विवेदी, वरुण द्विवेदी, प्रभाकर मिश्रा, वैभव मिश्रा, हर्षित तिवारी, शिवदीप तिवारी, कमलाकांत द्विवेदी, ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रशांत द्विवेदी के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in