congress-workers-angry-over-the-death-of-electrical-contract-worker-met-with-adm-supply-submitted-memorandum
congress-workers-angry-over-the-death-of-electrical-contract-worker-met-with-adm-supply-submitted-memorandum

बिजली संविदा कर्मी की मौत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता एडीएम आपूर्ति से मिले, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी,11 फरवरी (हि.स.) पिछले दिनों बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से पोल पर मरम्मत के दौरान करंट से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नाराज है। गुरूवार को पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ कार्यकर्ताओं के एक दल ने एडीएम आपूर्ति से उनके कार्यालय में मुलाकात की। नेताओं ने एडीएम आपूर्ति को जिलाधिकारी का प्रतिनिधि मान संविदा कर्मी के परिजनों की आर्थिक हालात बता 25 लाख रूपये मुआवजा देने और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की और इसका ज्ञापन भी सौंपा। गौरतलब को इस हादसे पर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी नाराजगी जताई। ट्विटर के जरिए ऊर्जा मंत्री ने संविदा कर्मी रोहित बिंद की मृत्यु पर दुख जताया था। राज्यमंत्री ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की घोर लापरवाही पर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके प्रति जवाबदेही तय करने को कहा है। एडीएम आपूर्ति से मिलने वाले दल में फसाहत हुसैन, मनीष मोरोलिया,ओम प्रकाश ओझा, मनीष चौबे, अशोक सिंह, विनय सादेजा, हसन मेहंदी डॉ राजेश गुप्ता, ऋषभ पांडेय, प्रिंस चौबे आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in