शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

बांदा ,02 जुलाई ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के चेयरमैन शाहनवाज आलम को बिना किसी कारण के गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बांदा में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया और महामहिम राज्यपाल से गिरफ्तार नेता को रिहा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि 29 जून को देर शाम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज को उनके निवास गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से लखनऊ पुलिस द्वारा बिना कोई ठोस कारण और उद्देश बताएं गिरफ्तार कर लिया गया और उसके उपरांत जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा ने उनकी गिरफ्तारी का कारण और रिहाई के लिए हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर जानकारी मांगी, तो उनके साथ अभद्रता की गई तथा बाहर खड़े कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में इस घटना को असंवैधानिक और निंदनीय बताया और कहा कि प्रदेश की सरकार कांग्रेस पार्टी से बदले की भावना और दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है ,जिसका सभी कांग्रेस कार्यकर्ता निंदा और विरोध करते हैं।ज्ञापन में गिरफ्तार शाहनवाज आलम को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई है। ज्ञापन सैयद अल्तमस हुसैन पूर्व उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में दिया गया।इस दौरान इरफान खान ,आकाश दीक्षित रामहित निषाद ,कुलदीप मिश्रा आदि शामिल रहे। हिंदुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in