congress-sent-a-memorandum-to-the-president-for-the-general-public-interest
congress-sent-a-memorandum-to-the-president-for-the-general-public-interest

आम जनता के हितों के लिए कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

औरैया, 25 फरवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक गुरुवार को की गई। उसके उपरांत पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा गया। जिसमें कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनों को वापस लिए जाने की मांग उठाई है। कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। उप जिलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में कांग्रेस पार्टी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई है। इसके अलावा आवाज उठाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य काफी कम है, सरकारें अपने अनुसार उस पर टैक्स लगा रही हैं। जिससे लोगों को महंगा तेल मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी टैक्सों को हटाकर यूपीए सरकार के तहत दिए जाने वाले मूल्यों पर पेट्रोल व डीजल जनता को उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि लॉकडाउन जब समाप्त हो गया है तो संपूर्ण ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाए, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करते हुए युवाओं को रोजगार दिया जाए। इसके अलावा बढ़ रही महंगाई को कम किया जाए। जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार है सिर्फ कागजों में ही यह तय कर रही है कि अपराधों का ग्राफ गिर गया है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेसीज चौराहे से सदर तहसील तक पैदल यात्रा भी निकली। इसके उपरांत ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा। वहीं, जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के तहत करीब दो दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। दिबियापुर के सभासद रहे प्रदीप उर्फ बंटी चौधरी ने अपने एक दर्जन समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजेश कुमार अजित अगरकर तेज प्रकाश राजकुमार संतोष प्रकाश धर्मेंद्र दुबे, श्यामू शुक्ला, पीयूष दुबे, सूरज अग्निहोत्री सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in