congress-metropolitan-president-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-regarding-the-problems-of-farmers
congress-metropolitan-president-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-regarding-the-problems-of-farmers

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कहा,मुख्यमंत्री जी किसानों की पीड़ा तो समझिए झांसी, 12 जून (हि.स.)। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने किसानों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उसके बाद मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को मेल द्वारा किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए उसके समाधान पर विचार करने को कहा। अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी किसानों की पीड़ा को समझिए किस तरह से एक गरीब किसान खरीद केंद्र तक गेहूं लेकर जाता है और वहां से मायूस होकर लौटता है गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों से मात्र 20 कुंटल गेहूं अधिकारी ले रहे हैं जिससे किसान परेशान हो रहा है और सरकारी खरीद की बंद होने की तिथि 15 जून है जबकि अभी किसान अपना गेहूं सरकारी खरीद पर नहीं दे पाया है । यदि सरकारी खरीद बंद हो जाती है तो किसान काफी मुसीबत में पड़ जाएगा और उसको उसकी फसल का मूल्य उचित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा । मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सरकारी खरीद की अंतिम तारीख को बढ़ाने का आदेश पारित किया, जिससे जो किसान अपनी फसल बेच सके। बूढ़ा ग्राम के किसान उमेश कुमार ने बताया कि उनके पास गेहूं की 100 कुंटल की उपज है और वह आज जब खरीद केंद्र पर अपना 50 कुंतल माल लादकर पहुंचे तो उन्हें मात्र 20 कुंटल का टोकन दिया गया और संबंधित अधिकारी ने कहा कि वह आज अपना माल वापस ले जाएं और कल 20 कुंटल गेहूं चिरगांव जाकर अपना माल खरीद केंद्र पर डाल सकते हैं। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा की उनका ट्रैक्टर किराए का है उसका खर्चा और पल्लेदारी काफी खर्च हो गई है, लेकिन उन्हें अधिकारियों ने वापस भेज दिया। फसल बेचने के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बाकी 80 कुंटल गेहूं को हम कहां बेचे समझ नहीं आ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in