concessions-to-traders-and-increase-in-speed-of-goods-trains-increase-in-income-of-northeast-railways
concessions-to-traders-and-increase-in-speed-of-goods-trains-increase-in-income-of-northeast-railways

व्यापारियों को रियायतें और माल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से पूर्वोत्तर रेलवे की आय में इजाफा

लखनऊ,13 मार्च (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत एक अप्रैल 2020 से 12 मार्च 2021 तक करीब 2.4313 मिलियन टन माल का लदान माल गाड़ियों में किया है। यह वर्ष 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल व्यापारियों को रियायतें और माल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से लखनऊ मंडल में माल ढुलाई में सबसे अधिक तेजी मार्च महीने में देखी जा रही है। रेलवे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे ने माल ढुलाई में शानदार प्रदर्शन किया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने माल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने और व्यापार यूनिट के गठन के बाद माल ढुलाई में भारी वृद्धि दर्ज की है।वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत एक अप्रैल 2020 से 12 मार्च 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे की माल गाड़ियों में 2.4313 मिलियन टन माल का लदान हुआ है। यह वर्ष 2019-20 में इसी अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक है। माल ढुलाई में सबसे अधिक तेजी मार्च महीने में देखी जा रही है। एक से 12 मार्च 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले साल एक से 12 मार्च की तुलना मेंं 107.10 प्रतिशत माल लदान किया है। लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ.मोनिका अग्निहोत्री ने शनिवार को बताया कि बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन को ऑटोमोबाइल टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। यहां दक्षिण भारत सहित कई जिलों से माल गाड़ियों से सीधे कारें और ट्रैक्टर आ रहे हैं। जिनको आस-पास के जिलों में भेजा जा रहा है। इससे सड़क पर यातायात का लोड कम हुआ है। आस-पास के जिलों के एजेंसीे मालिक कम लागत खर्च पर माल गाड़ियों से कारें व ट्रैक्टर मंगवा रहे हैं। माल लदान में वृद्धि के मुख्य कारणों में माल गाड़ियों की औसत रफ्तार बढ़ने के साथ व्यापार यूनिट का गठन भी है। उन्होंने बताया कि माल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से कम समय में माल पहुंचाने के साथ रेलवे ने व्यापारिक संस्थाओं को रियायत भी दी है। इसके अलावा पुराने आइसीएफ कोचों को एनएमजी वैगनों में परिवर्तित किये जाने से ऑटोमोबाइल लदान में वृद्धि हुई है। व्यापारियों को माल लदान में और सुविधा देने के लिए लखनऊ मंडल के नेपाल से सटे बढ़नी में कंटेनर टर्मिनल विकसित किया जाएगा। दरअसल, कोविड-19 की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे को जहां अपनी एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त करने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं रेलवे ने लॉक डाउन से अब तक माल ढुलाई में वृद्धि कर भारी राजस्व की प्राप्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in