competition-will-be-held-on-february-20-at-atal-ghat-to-improve-the-talent-of-divyang
competition-will-be-held-on-february-20-at-atal-ghat-to-improve-the-talent-of-divyang

दिव्यांगों की प्रतिभा निखारने को 20 फरवरी को अटल घाट पर होगी प्रतियोगिता

- विजेताओं ने संस्था द्वारा दी जाएगी नकद धनराशि कानपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड संस्था की निदेशिका रूमा चतुर्वेदी ने दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि तीन वर्ष से 20 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बताया कि संस्था निःशुल्क ऑनलाइन व ऑफ लाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा चित्रकारी, चित्र में रंग भरना, कागज फाड़कर फिर चिपकाना, नृत्य और गायन आदि कलाओं का मूल्यांकन किया जायेगा। निदेशिका ने आगे बताया कि प्रतिभागी बच्चों को छह कैटेगरी में रखा गया है। इनमें 3 वर्ष से 5 वर्ष तक, 5 वर्ष से 8 वर्ष, 8 से 11, 11 से 14, 14 से 17, और 17 से 20 वर्ष के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक कैटेगरी के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी दिये जायेंगे। यह क्रमशः 1500 रुपये, 1000 रुपये और 800 रुपये के नकद राशि के पुरस्कार हैं। इसके लिए 17 फरवरी तक आवेदन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। चयनित बच्चों का 20 फरवरी को गंगा बैराज, अटल घाट पर ऑफ लाइन प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 40 सेकेंड से लेकर एक मिनट तक का अपना वीडियो, फोटो, कलाकृति अपने नाम, आयु, ग्रुप अंकित करके 17 फरवरी तक 7311133337 नम्बर पर भेज सकते हैं। वार्ता में इमरोज, पौरवी व कामाक्षी उपस्थित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in