compete-in-panel-of-avbp-and-nsui-in-sampurnanand-sanskrit-university-students39-union-election
compete-in-panel-of-avbp-and-nsui-in-sampurnanand-sanskrit-university-students39-union-election

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एवीबीपी और एनएसयूआई के पैनल में टक्कर

- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री पद पर उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला - प्रचार के अंतिम दिन सोशल मीडिया का भी पैनलों ने जमकर लिया सहारा वाराणसी,10 अप्रैल (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव रविवार को है। मतदान के पूर्व संन्ध्या पर शनिवार को जीत के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी। व्यक्तिगत फोन, सम्पर्क के साथ सोशल मीडिया में भी अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील करते रहे। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है। विद्यार्थी परिषद के पैनल में अध्यक्ष पद पर अजय दुबे, उपाध्यक्ष पद पर चंद्रमौलि तिवारी, महामंत्री पद पर गौरीशंकर गंगेले और पुस्तकालय मंत्री पद पर विवेकानंद पांडेय मैदान में हैं। वहीं, एनएसयूआई के पैनल से अध्यक्ष पद पर कृष्णमोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर अजीत चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे, पुस्तकालय मंत्री पद पर आशुतोष मिश्र, संस्कृत साहित्य संकाय से अनुराग शर्मा, श्रमण विद्या से प्रियांशु मिश्रा, वेदवेदांग से पंकज कुमार मिश्र और राघवेंद्र मिश्र चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। शनिवार को दोनों छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने भी सक्रियता दिखाई। सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत भी लामबंदी कर जीत के लिए व्यूह रचना बना दी। चुनाव अधिकारी प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि 11 अप्रैल रविवार को मतदान लिंगदोह की सिफारिशों के अनुसार सुबह 09 बजे से अपरान्ह दो बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in