communication-and-navigation-system-of-kushinagar-airport-tested
communication-and-navigation-system-of-kushinagar-airport-tested

कुशीनगर एयरपोर्ट के संचार व नेविगेशन सिस्टम का हुआ परीक्षण

दिल्ली से आई टीम ने देखा प्रबंधन कुशीनगर, 06 फरवरी (हि. स.)। एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया (एएआई) नई दिल्ली की उच्च स्तरीय टीम ने शनिवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कम्युनिकेशन, नेविगेशन एंड सर्विलांस सिस्टम (सीएनएस) का निरीक्षण किया। टीम ने सीएनएस सिस्टम को जहाजों की लैंडिंग व टेकऑफ के अनुरूप पाते हुए सन्तोष जताया। एएआई की सीएनएस विंग के महाप्रबंधक एसआर महतो के नेतृत्व में आई टीम ने एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी के साथ एयरपोर्ट पर चल रहे अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निदेशक को जहाजों के निर्बाध संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम ने रन-वे, निर्माणाधीन एटीसी, अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। टीम ने मोबाइल एटीसी में बैठ कर सिंग्नल ट्रेस भी किया। टीम ने एयरपोर्ट पर लाइटिंग, एनाउंसमेंट सिस्टम, एफआइटीएस (पिक्सेल निदेशांक सूचना तंत्र, बिजली घर एवं टेलीफोन एक्सचेंज का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए सिस्टम की कार्य गति भी देखी। क्या है सीएनएस सीएनएस सिस्टम विमानन संचार, दो या अधिक विमानों के बीच संचार, विमान और एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के बीच डेटा या मौखिक जानकारी का आदान-प्रदान करता है और जमीनी संचार आधार बनाए रखता है। जबकि एयर नेविगेशन जहाजों के सटीक, विश्वसनीय और निर्बाध स्थिति निर्धारण क्षमता प्रदान करता है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक विमान की आवाजाही की योजना, रिकॉर्डिंग और नियंत्रण की प्रक्रिया को मजबूत रखता है। उड़ान कराना सरकार काम कुशीनगर एयरपोर्ट विश्व के मानचित्र पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी ब्रांडिंग भी हो रही है। उड़ान की सभी तैयारी पूरी है। किंतु उड़ान कब से शुरू होगी यह तय सरकार करेगी। सीएनएस महाप्रबन्धक एस आर महतो ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कुशीनगर एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री में दर्शन व पूजन किया। फ्रा पैथुन ने पूजा कराई। अंबिकेश त्रिपाठी, विवेक गोंड ने महाप्रबन्धक का स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in