communicable-disease-control-campaign-will-run-throughout-march-asha-anganwadi-workers-will-go-door-to-door
communicable-disease-control-campaign-will-run-throughout-march-asha-anganwadi-workers-will-go-door-to-door

पूरे मार्च माह चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, घर-घर जायेगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। वाराणसी में पूरे मार्च माह भर दिमागी बुखार और संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। 01 मार्च से शुरू इस अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगी। वहीं, 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान में लोगों को साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सहित मच्छरों से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ 12 अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है। सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द माइक्रोप्लान भेजने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया । घर-घर जाकर खोजे जाएंगे क्षय रोगी जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने बताया कि इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षणों के आधार पर संभावित रोगियों की जानकारी भी एकत्रित की जाएगी। यदि कोई संभावित रोगी मिलता है तो रोगी का नाम पता और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा के साथ निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान उनके पंजीकृत खाते में हर माह 500 रुपये भेजे जाते हैं। ये अभियान जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की निगरानी में संचालित किया जाएगा ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान जन समुदाय में साफ-सफाई, ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ के महत्व के बारे में बताया जायेगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि मच्छर के काटने से स्वयं को किस तरह से बुखार होने से बचाया जाए और कोई समस्या है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निःशुल्क उपचार प्राप्त करें। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in