committee-constituted-for-rainwater-drainage-from-kushinagar-airport
committee-constituted-for-rainwater-drainage-from-kushinagar-airport

कुशीनगर एयरपोर्ट से बर्षा जल निकासी को कमेटी गठित

-जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, निदेशक ने लिखी थी चिट्ठी कुशीनगर, 28 जून(हि. स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आउटडोर व इनडोर वर्षा जल की निकासी के लिए डीएम एस राजलिंगम ने कमेटी गठित कर पुख्ता ड्रेनेज सिस्टम की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा के नेतृत्व में बाढ़ खण्ड, सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व राजस्व टीम रिपोर्ट तैयार कर डीएम को एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे। एयरपोर्ट के निदेशक ए के द्विवेदी का पत्र पा डीएम मौके पर एसपी सचिन्द्र पटेल व अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे। दरअसल जून में हुई बारिश के चलते एयरपोर्ट की चारदीवारी से सटे आउटडोर क्षेत्र में जलजमाव हो गया। इनडोर से भी पानी निकलने में भी समस्या आने लगी। जिससे चारदीवारी को क्षति पहुंचाने का अंदेशा हो गया। अभी मानसून सत्र काफी शेष है। समस्या के विकट होने की सम्भावना देख एयरपोर्ट निदेशक सक्रिय हुए। निरीक्षण पश्चात डीएम ने बैठक कर अभियंताओं से चर्चा की और जल्द बेहतर योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी स्थिति में आउटडोर व इंडोर जलजमाव न हो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात के लिए योजना बन रही है। जल्द ही समस्या से मुक्ति मिल जायेगी। इस दौरान महाप्रबंधक नारायण कोरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि हेमराज, बाढ़ खण्ड व सिंचाई विभाग के अभियन्ता, लेखपाल हरिशंकर सिंह उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in