commissioner-will-launch-boating-in-hiranyavati-of-kushinagar
commissioner-will-launch-boating-in-hiranyavati-of-kushinagar

कुशीनगर की हिरण्यवती में बोटिंग का शुभारंभ करेंगे आयुक्त

-कोलकाता से मंगाई गई चार बोट कुशीनगर, 26 फरवरी (हि. स.)। कुशीनगर की बुद्धकालीन हिरण्यवती नदी में आयुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर शनिवार को बोटिंग का शुभारंभ करेंगे। कोलकाता की एक फर्म से बुक की गई चार बोट देर शाम कुशीनगर पहुंच गई। बोटिंग के लिए संसाधन प्रशासन ने पहले से ही जुटा लिया है और जरूरी जैसे टिकट खिड़की, कर्मचारी, लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था भी कर ली है। एक बोट पर 48 हजार की लागत आई है। 20 मिनट बोटिंग की फीस प्रशासन ने 20 रुपए निश्चित की है। इस योजना का संचालन कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) करेगा। आयुक्त सुबह होटल रॉयल रेजीडेंसी में पर्यटन विकास को लेकर बैठक करेंगे। तत्पश्चात बोटिंग का शुभारंभ करेंगे। जिले के लोगों को साल 2013 से ही योजना का इंतजार था। इसकी नींव तत्कालीन डीएम रिंग्जिन सैम्फिल ने बुद्धाघाट का निर्माण कराकर रखी थी। प्रशासन रिवर साइट डेवलपमेंट के तहत अनेक कार्य करा रहा है। किनारों पर पाथ वे, उद्यान, कलरफुल सीमेंटेड बेंच, पौधरोपण कर प्राकृतिक वातावरण सृजन किया जा रहा है। दूसरी तरफ लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करने के लिए 60 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। इस सम्बंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि शासकीय व निजी क्षेत्र के समन्वित प्रयासों से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। मकसद पर्यटन विकास, पर्यटकों को ग्रीन व क्लीन जोन मुहैया कराना है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in