commissioner-inspected-seven-divisional-offices
commissioner-inspected-seven-divisional-offices

कमिश्नर ने सात मण्डलीय कार्यालयों का कराया निरीक्षण

- अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण के साथ एक दिन का वेतन रोका झांसी, 21 जून (हि.स.)। मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय द्वारा सात मण्डलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। उन्होने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष अनुपस्थित मिले। कार्यालयाध्यक्ष की अनुपस्थित नितान्त उदासीनता एवं गैर जिम्मेदाराना कार्यपद्वति का उदाहारण है। ऐसे कार्यालयाध्यक्ष को अनुपस्थित मानते हुये स्पष्टीकरण के साथ ही एक दिन का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण कराये जाते रहेंगे। मण्डलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा द्वारा प्रातः 10.10 बजे संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक देरी से उपस्थित हुये। कार्यालय में कुल 21 कर्मचारी कार्यरत है जिनमें से 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनी हुई थी। इसके पश्चात मण्डलीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय में कुल 18 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कोविड हेल्प डेस्क बनी हुई है परन्तु हेल्प डेस्क पर कोई कर्मचारी उपस्थित नही था। इसके बाद अपर निदेशक पशुपालन विभाग के मण्डलीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा वाईएस तोमर जिनके द्वारा अपर निदेशक का भी अतिरिक्त कार्य देखा जा रहा है, वह अवकाश पर गये हुये है। कार्यालय में कुल 15 कर्मचारी कार्यरत है जिनमें से निरीक्षण के दौरान 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मण्डलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त न्यायिक प्रमिल कुमार सिंह द्वारा महाप्रबन्धक झांसी डिवीजन जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार तृतीय श्रेणी में 13 कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें से 03 कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा शेष 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। चतुर्थ श्रेणी के 06 कर्मचारी कार्यरत है जिसमें से 04 कर्मचारी उपस्थित और 02 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला में निरीक्षण के दौरान कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 12 कर्मचारी कार्यरत है जिसमें से 03 कर्मचारी उपस्थित और 08 कर्मचारी अनुपस्थित मिले व 01 कर्मचारी चिकित्सा अवकाश पर है। मण्डलायुक्त के निर्देश पर संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश सचान द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। नीरज कनौजिया उपायुक्त खाद्य कार्यालय में अनुपस्थित मिले। उपस्तिथि पंजिका के अनुसार कार्यालय में 04 कर्मचारी तैनात है। पंजिका का अवलोकन करने पर 01 लिपिक अनुपस्थित एवं 01 लिपिक सीसीएल अवकाश पर पाये गय है। कार्यालय में तैनात दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनमें 02 कर्मचारी उपस्थित एवं 01 चपरासी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय संयुक्त आयुक्त उद्योग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग जिलाधिकारी की मीटिंग में गये हुये थे। सहायक प्रबन्धक को क्षेत्रीय भ्रमण पर बताया गया। कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी है जिसमें से 06 कर्मचारी उपस्थित मिले और 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in