आयुक्त ने बिना मास्क पहने बैठे मिले दुकानदारों की दुकानें एक सप्ताह के लिए कराई बंद

commissioner-found-shopkeepers-found-wearing-masks-closed-for-a-week
commissioner-found-shopkeepers-found-wearing-masks-closed-for-a-week

- आयुक्त चित्रकूट मण्डल ने आईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ शहर किया भ्रमण बांदा,11 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये आज आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के सत्यनारायण, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ शहर बांदा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि यदि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान में बैठे पाये जाये तो उनकी दुकान एक सप्ताह के लिये बन्द कराया जाये। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। जनपद बांदा के शहर में विगत दो दिनों में 200 से अधिक मामले प्रकाश में आये है। यह स्थिति सही नहीं है। वर्तमान में प्रधानमंत्री के आवाह्न पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तिओं के लिये विशेष टीका उत्सव मनाया जा रहा है। जनपद बांदा में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर अपना टीकाकरण करायें तथा अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें जिससे वह टीकाकरण करा सके। उन्होंने ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में आप जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपना भी बचाव भी करें। कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठें तथा दुकान में बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामग्री न दें एवं मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही सामग्री दें। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाना बहुत जरूरी है। दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न होने दें। यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है, तो उसका चालान किया जायेगा। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि यह कोविड की दूसरी लहर है जो पहले से अधिक घातक एवं खतरनाक है। जैसे पहले हम सभी ने कोविड के नियमों का पालन किया है जैसे- दो गज की दूरी, मास्क लगाना एवं हाथों को बार-बार धोना आदि वैसे वर्तमान समय में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये करना है। उन्होंने कहा कि मास्क सही तरीके से नाक के ऊपर तक लगाये। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एन.डी. शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बांदा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान बिना मास्क लगाये पाये लोगों का चालान भी कटा तथा सब्जी मण्डी के पास अधिक मात्रा में पाॅलीथीन पाये जाने पर अशोक कुमार पाॅलीथीन विक्रेता का चालान एवं जुर्माना लगाये जाने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये। बाद में इन अधिकारियों ने कोविड-19 टीकाकरण सेन्टर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in