commissioned-office-and-court-closed-until-20-april-corona39s-decision-to-break-the-chain
commissioned-office-and-court-closed-until-20-april-corona39s-decision-to-break-the-chain

कमिश्नरी कार्यालय एवं न्यायालय 20 अप्रैल तक बंद, कोरोना का चेन तोड़ने के लिए निर्णय

वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देख इसका चेन तोड़ने के लिए कमिश्नरी कार्यालय एवं न्यायालय आगामी 20 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस अवधि में कमिश्नरी कार्यालय में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम यथावत क्रियाशील रहेंगे, अधिकारी और कर्मचारी पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार आएंगे। बुधवार को ये जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी न्यायालयों को निःसंक्रमण एवं सैनिटाइजेशन के लिए आगामी तीन दिवस 17 अप्रैल तक के लिए लिये बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व आदेश के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अधिकारी और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखते हुए शासकीय कार्य संपादित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in