वाणिज्य कर विभाग की टीम ने जिले के पहारिया मेडिकल स्टोर में मारा छापा

commerce-tax-department-team-raided-pahariya-medical-store-in-the-district
commerce-tax-department-team-raided-pahariya-medical-store-in-the-district

- कई घंटे तक चली कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप चित्रकूट, 20 मार्च (हि.स.)। आय कर रिटर्न दाखिल न करने पर जिला मुख्यालय के चर्चित भूरेलाल पहारिया मेडिकल स्टोर पर शनिवार को वाणिज्य कर विभाग बाँदा की टीम ने डिप्टी कमिश्नर रश्मि अवस्थी के नेतृत्व में मारा छापा। कई घंटे तक चली छापेमारी से दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। छापे की दहशत का आलम ये रहा कि तमाम मेडिकल स्टोर संचालक दुकाने बंद कर टीम की गाड़ियों के आगे-पीछे चक्कर काटते रहे। शनिवार को करीब 11 बजे वाणिज्य कर विभाग बाँदा की टीम ने डिप्टी कमिश्नर रश्मि अवस्थी के नेतृत्व में मुख्यालय के पटेल तिराहा के समीप स्थित भूरेलाल पहारिया मेडिकल स्टोर पर रिटर्न दाखिल न करने पर छापा मारा। करीब छह -सात घंटे तक मेडिकल स्टोर को बंद करा चली छापे की कार्यवाई से मुख्यालय से दवा कारोबार से जुड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम का नेतृत्व कर रही डिप्टी कमिश्नर ने आयकर से सम्बंधित दस्तावेज खंगाले। इसके बाद चार-पांच गत्तों में टीम ने मेडिकल स्टोर से सम्बंधित दस्तावेज सीज कर अपने कब्जे में ले लिया। कई घंटो तक लगातार चली छापेमारी की कार्यवाई से जिले के दवा कारोबारियों में खलबली मची रही। कई मेडिकल स्ट्रोर संचालक दुकाने बन्द कर भागे खड़े हुए। वहीं वाणिज्यकर विभाग बांदा के ज्वाइंट कमिश्नर आर के गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आय कर रिटर्न दाखिल करने में खामियां होने की वजह से टीम ने छापेमारी की है। पहारिया मेडिकल स्टोर संचालक को टीम ने सोमवार को बांदा हेड क्वार्टर में तलब किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्यवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in