commander-of-pfi-learned-to-make-explosives-in-bangladesh
commander-of-pfi-learned-to-make-explosives-in-bangladesh

बांग्लादेश में पीएफआई के कमांडर ने ​सीखा विस्फोटक बनाना

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। देश के कई हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश रचने में पकड़े गए पीएफआई के कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान से सुरक्षा जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि वह करीब पिछले एक साल से भीड़ पर हमले की साजिश रच रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए लगी पाबंदी को देखते हुए इसे टालना पड़ा था। इस बीच उनके कई साथियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। मिले कई भाषाओं में लिखा पन्ना सूत्रों की माने तो सुरक्षा जांच एजेंसियों से पूछताछ के दौरान इन दोनों के पास से एक पन्ना व एक पेन ड्राइव मिली है, पिछले साल जनवरी, 2020 का बताया जा रहा है। इसमें अंग्रेजी और मलायम भाषा लिखी है। मलयालम में लिखे कोड के लिए संबंधित भाषा के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया। दक्षिण भारत में हुई सलाउद्दीन शेख की हत्या का जिक्र पूछताछ के दौरान दोनों ने दक्षिण भारत में हुई सलाउद्दीन शेख की हत्या का जिक्र किया। दोनों ने कहा कि सलाउद्दीन शेख संघ व हिंदू संगठनों का विरोध करता था। उसे हमने सुरक्षा देने की पेशकश की थी। हालांकि इससे पहले ही उसकी हत्या हो गई। उसके परिजनों ने हिंदू संगठनों पर आरोप लगाया है। विस्फोटक बनाना बांग्लादेश में सीखा एसटीएफ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि विस्फोटक बनाना बांग्लादेश में सीखा है। बरामद विस्फोटक जैल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से तैयार किया गया है। एक विस्फोटक एक बार में 30 मीटर के दायरे में बने हाई राइज बिल्डिंग को जमींदोज कर सकता है। इसे रिमोट व टाइमर से संचालित किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in