comedy-drama-39they-don39t-live-here39-will-be-seen-in-theatrical-movement-holi-milan-also
comedy-drama-39they-don39t-live-here39-will-be-seen-in-theatrical-movement-holi-milan-also

नाट्य आंदोलन में दिखेगा हास्य नाटक 'वो यहां नही रहते', होली मिलन भी

वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। सेतु सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से पांच दिवसीय नाट्य आंदोलन की शुरूआत शनिवार से होगी। नाट्य आंदोलन में चार नाटकों का मंचन होगा। इसमें 31 मार्च को हास्य नाटक 'वो यहां नही रहते' और नौटंकी 'सुभागी' का भी मंचन होगा। शुक्रवार को ये जानकारी केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. सुनील साह और नाट्य निर्देशक सलीम राजा ने दी। दोनों पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि नाट्य आंदोलन में इस वर्ष लाइट विशेषज्ञ मिश्र बंधु (अजय मिश्र) को लाइफ टाइम अवार्ड दिया जायेगा। पहले दिन का कार्यक्रम नवगीतकार स्व. डा. शंभूनाथ सिंह को समर्पित रहेगा। महोत्सव का उदघाटन डा.सत्यदेव त्रिपाठी करेंगे। दूसरे दिन रविशंकर योगध्यान सभागार में 15 नाट्य कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। तीसरे दिन रंगकर्मी निशांत सिंह के धूपचंडी स्थित आवास पर होली मिलन समारोह होगा। आयोजकों के अनुसार महोत्सव में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in