collector-inspected-arto-office-found-flaws
collector-inspected-arto-office-found-flaws

जिलाधिकारी ने किया एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण, खामियां मिलीं

बागपत, 01 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इससे कार्यालय के बाहर जमे दलालों में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारी भी ऑफिस से बाहर घूमते मिले। डीएम ने कार्यालय में अव्यवस्था को लेकर एआरटीओ को फटकार लगाई है। जिलाधिकारी ने सोमवार को बागपत के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में अव्यवस्था और बाहरी लोगों की मौजूदगी देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। कार्यालय में बाहरी लोगों को देखकर डीएम ने उनका प्रवेश बंद करने की हिदायत दी। डीएम ने कार्यालय में साफ-सफाई देखी और कार्यालय का रिकॉर्ड देखा। अव्यवस्था मिलने पर जिलाधिकारी ने ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में लाइसेंस के लिए अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ नहीं लगनी चाहिए। पारदर्शिता रूप से कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग में नवनिर्मित एक करोड़ 65 लाख रुपए से नवनिर्मित सारथी भवन का निरीक्षण किया। निर्माण में कमियां मिलने पर जिलाधिकारी ने ठीक से कार्य करने की हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in