code-of-conduct-came-into-force-in-auraiya
code-of-conduct-came-into-force-in-auraiya

औरैया में लागू हो गई आचार संहिता

औरैया, 26 मार्च (हि.स.)। पंचायत अधिसूचना जारी होते ही शुक्रवार को जिले में आचार संहिता प्रभावी कर दी गई। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से मतदाता बनने से संबंधित फार्म भरने पर रोक लगा दी है। वहीं, सभी क्षेत्र में चक्रमण कर बैनर पोस्टर हटवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उच्च अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर नष्ट करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने चुनाव आदर्श संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों और एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने प्रशासनिक अफसर पूरी सक्रियता से आचार संहिता का पालन कराने में जुटने को अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान और मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in