CO Consolidation left for Delhi to bring ballot
CO Consolidation left for Delhi to bring ballot

मतपत्र लाने के लिए सीओ चकबंदी दिल्ली हुए रवाना

-दो ट्रकों से 230 बाक्स में भरकर लाया जाएगा 70 लाख मतपत्र -पंचायत चुनाव के लिए तैयारी में जुटा पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सूबे में पंचायत चुनाव कराने की संभावित तिथि प्रकाशित होने के बाद पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। पंचायत चुनाव के लिए दिल्ली से 70 लाख मतपत्र लाने के लिए सीओ चकबंदी के साथ ही कर्मचारियों की पूरी टीम सोमवार की रात निजी वाहनों से रवाना होगी। मतपत्रों को लाने के लिए 230 बाक्स दो ट्रकों पर लादकर दिल्ली भेजा जा रहा है। इन्हीं बाक्सों में मतपत्र को भरकर जिले में लाया जाएगा। जिले में पंचायत चुनाव के लिए 70 लाख मतपत्र की जरूरत होगी। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 17-17 लाख मत पत्रों की जरूरत है। पंचायत चुनाव के मतपत्रों की छपाई का कार्य दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में कराया गया है। इन मतपत्रों को लाने के लिए सीओ चकबंदी को दिल्ली भेजा जा रहा है। सीओ चकबंदी राजकीय वाहन से दिल्ली रवाना होगें। वहीं मतपत्रों को लाने के लिए दो ट्रकों पर 230 बाक्स ट्रकों पर लादकर भेजा गया है। इन्हीं बाक्सों में मतपत्रों को रखने के बाद सील कर जिले में 11 जनवरी को लाया जाएगा। मतपत्रों की रास्ते में सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के एक सीओ के साथ ही चार शस्त्र पुलिस कर्मी, पंद्रह लेखपाल और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी दिल्ली भेजा जा रहा है। इन कर्मचारियों को दिल्ली ले जाने और वापस लाने के लिए दो छोटी बसों का इंतजाम किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in