cm-yogi-remembers-all-three-on-mother39s-day-maharana-pratap-and-gokhale-jayanti
cm-yogi-remembers-all-three-on-mother39s-day-maharana-pratap-and-gokhale-jayanti

मातृ दिवस, महाराणा प्रताप व गोखले जयंती पर तीनों को सीएम योगी ने किया याद

लखनऊ, 09 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मातृ दिवस, महाराणा प्रताप व गोखले जयंती पर तीनों को याद किया। ट्वीट करके योगी ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत, अद्वितीय योद्धा, निडरता, साहस, पराक्रम एवं बलिदान के प्रतीक पुरुष, स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, कुशल नेतृत्वकर्ता, भारत के महानायक महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। मातृभूमि के लिए आपका त्याग और बलिदान राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। वहीं, मातृ दिवस पर कहा कि शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, मां का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें। योगी ने कहा कि महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, प्रबुद्ध विचारक, प्रतिबद्ध समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। मां भारती की सेवा और जन उत्थान के लिए समर्पित आपका जीवन राष्ट्र के लिए महान प्रेरणा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in