cm-yogi-is-marrying-poor-girls-chandrika-upadhyay
cm-yogi-is-marrying-poor-girls-chandrika-upadhyay

गरीब कन्याओं का सीएम योगी करा रहे विवाह : चन्द्रिका उपाध्याय

चित्रकूट, 25 मार्च (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रामायण मेला परिसर में 39 जोड़ों के सामूहिक विवाह का शुभारम्भ सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला व सीडीओ अमित आसेरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे ने दीप जलाकर किया। गुरुवार को सूबे के राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब कन्याओं का विवाह हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अब तक जिले में 893 जोड़ों का विवाह कराकर लाभान्वित किया है। इस योजना में लोग लाभ उठाकर अपनी बेटियों का विवाह करा सकते हैं। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 39 नवविवाहित जोड़ों लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में लगातार गरीब परिवारों के बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। इस वर्ष जिले में 186 जोडों का विवाह कराया जा रहा है। सरकार की ओर से 51 हजार रुपये प्रति विवाह में खर्च किये जाते हैं। 35 हजार रुपये नकद कन्या के खाते में दिये जाते हैं। कन्या को जेवरात व श्रंगार को 10 हजार तथा छह हजार रुपये आयोजन में खर्च होते हैं। मौजूद लोगों ने सभी जोड़ों को जयमाला दौरान पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें दीं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम सदर रामप्रकाश, डीडीओ आरके त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी डाॅ नीलम सिंह, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, उद्यान अधिकारी डाॅ रमेश पाठक, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, हरीओम करवरिया आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in