citizens-meet-the-napa-president-to-send-anna-cows-to-the-cowshed
citizens-meet-the-napa-president-to-send-anna-cows-to-the-cowshed

अन्ना गौवंशों को गौशाला में भेजने को नपा अध्यक्ष से मिले नागरिक

बांदा, 25 फरवरी (हि.स.)। प्राणी सेवा समूह चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू को एक ज्ञापन देकर शहर के सभी अन्ना गोवंशों को ग्राम हटेटीपुरवा के गौशाला में स्थानांतरित करने की मांग की। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि ग्राम हटेटी पुरवा में गौशाला है। इसमें लगभग 400 गोवंश के रख-रखाव की व्यवस्था है। वहीं, शहर के अंदर बड़ी संख्या में गोवंश अन्ना स्थिति में घूम रहे हैं। जिन्हें गोशाला में रखने की व्यवस्था होनी चाहिए। अन्ना पशुओं की वजह से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अन्ना पशुओं को गौशाला में स्थानांतरित कर दिया जाए तो इन्हें भरपेट चारा मिलेगा और उनकी देखभाल भी हो जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि गोवंश स्थानांतरित होने के बाद ट्रस्ट अपनी सामर्थ्य के अनुसार गोवंश के आहार की व्यवस्था भी करेगा। इस मौके पर सचिव विजय कुमार गुप्ता, जनार्दन सिंह, बबलू गुप्ता, जितेंद्र सिंह गौतम, दीपक अवस्थी, दिनेश गुप्ता, सिद्धांत सोनी, राम सफुल कश्यप और अमित सेठ भोलू इत्यादि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in