chitrakoot-van-collided-with-pickup-from-opposite-direction-three-killed-five-injured
chitrakoot-van-collided-with-pickup-from-opposite-direction-three-killed-five-injured

चित्रकूट : विपरीत दिशा से आई पिकअप से टकराई वैन, तीन की मौत, पांच घायल

- मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख चित्रकूट, 22 मई (हि.स.)। भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गांव के पास शनिवार को कालिंजर से लौट रही बारातियों से भरी मारुती वैन और विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। तीन लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंच पीड़ितों की यथासम्भव सहायता करने के निर्देश दिए। जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव से बारात बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के लामा गांव गई थी। शनिवार को बारात वापसी के दौरान चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर मोड़ के पास कर्वी से बांदा की ओर जा रहे एक अनियंत्रित पिकअप लोडर ने बारातियों से भरी मारुती वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तीन बारातियों अनुपम (12), राजकरण (40) और राम लखन (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरेठी निवासी आयुष्मान (10), कालू (30), अरविंद (23), मेघा (14) और बबेरु में रहने वाला सुधीर (33) गम्भीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना में पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। समाजसेवी सपा नेता अनिल प्रधान, गांव के विपुल मिश्रा, शंकर यादव, रघुनाथ यादव, ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव घायलों का इलाज कराने में जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in