chitrakoot-three-dead-including-two-women-buried-under-soil-due-to-mound
chitrakoot-three-dead-including-two-women-buried-under-soil-due-to-mound

चित्रकूट: टीला धसने से मिट्टी के नीचे दबकर दो महिलाओं समेत तीन की मौत

- मिट्टी का टीला धसने से हुआ हादसा चित्रकूट,19 फरवरी (हि.स.)। रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंघा गांव के मोहरी नहर के पास खुदाई करते समय धसे मिट्टी के टीले में दबने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जेसीबी से खुदाई कर रेस्क्यू कार्य जारी है। घायलों को इलाज के जिले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल मौके पर पहुंचे। रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंघा गांव के मोहरी नहर के पास कुछ महिलाएं और बच्चियां मिट्टी की खुदाई कर रही थी। इसी दौरान टीला धस गया। मिट्टी के नीचे दबने से गांव के ही रहने वाले रामशंकर की पत्नी ज्ञाना देवी (28), मनजीत की पत्नी सुनीता (35) और नवल की आठ साल की बेटी नीतू की मौत हो गई। जबकि अनुराधा (13), बच्ची देवी (40), और संतोषी देवी (18) समेत चार को लोग घायल है। आनन-फानन ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एसपी अंकित मित्तल के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुये शासन-प्रशासन से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अलावा सीएमओ को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग मिट्टी में दबे हुए है, जिससे जेसीबी लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in