कोरोना से बचाव को सजग हुई चित्रकूट पुलिस,पहाड़ी थाने में लगाये गये अनोखे भाप संयत्र

chitrakoot-police-awakened-to-rescue-from-corona-unique-steam-plant-installed-in-hill-station
chitrakoot-police-awakened-to-rescue-from-corona-unique-steam-plant-installed-in-hill-station

- भाप संयत्र से संक्रमण से जवान कर रहे बचाव - पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाना मेरा दायित्व: अवधेश मिश्रा चित्रकूट, 25 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पहाड़ी थानाध्यक्ष द्वारा दिमागी कसरत करके भाप यंत्र थाना परिसर में लगाया गया है। सभी पुलिस कर्मी सुबह शाम भाप लेकर अपने को स्वस्थ रखने की मशक्कत कर रहें हैं। रविवार को जिले के पहाड़ी थाना के उप निरीक्षक दीपक यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने अपने स्टाफ के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुये सराहनीय पहल करके हम सब लोगों के लिये भाप यंत्र बडे जुगाड से लगवाया है। इस भाप यंत्र में गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, प्रेसर कुकर के माध्यम से पाइप लगाकर भाप दी जा रही है। सभी पुलिस कर्मी खांसी-जुखाम, गले की खरास आदि संक्रमित बीमारियों से मुक्ति पा रहें हैं। पुलिस कर्मी कहते हैं कि सर्दी जुखाम से उन्हें बहुत आराम मिला है और काफी रिलैक्स महसूस हो रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा अपने स्टाफ के लिये खान पान की भी उत्तम व्यवस्था की जा रही है। पौष्टिक भोजन मेस में बनवाया जा रहा है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये कोरोना संक्रमण से हरहाल में बचाव का प्रयास जारी है। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष पहाड़ी के प्रयासों की सराहना की है। वहीं भाजपा नेता पंकज अग्रवाल और रामसागर चतुर्वेदी ने थानाध्यक्ष पहाड़ी अवधेश कुमार मिश्र के इस नायाब प्रयोग और प्रयास की प्रशंसा करते हुये कहा कि उन्होंने जो किया वह एक जिम्मेदार मुखिया का कर्तव्य निभाया है। ऐसे ही जिले के हर थाने में प्रत्येक थानाध्यक्ष को अपने स्टाफ के स्वास्थ्य की चिन्ता करनी चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in