chitrakoot-dirty-life-with-corona-becomes-the-enemy-the-condition-of-hospitals-is-appalling
chitrakoot-dirty-life-with-corona-becomes-the-enemy-the-condition-of-hospitals-is-appalling

चित्रकूट : कोरोना के साथ गन्दगी बनी जान की दुश्मन,अस्पतालों की स्थिति भयावह

चित्रकूट,06 मई (हि.स.)। कोरोना केयर सेन्टर खोह में गन्दगी का आलम इस कदर है कि मरीज व तीमारदार खासे परेशान हो रहे हैं। कोरोना के साथ गन्दगी लोगों की जान की दुश्मन बन रही है। गुरुवार को कोविड हास्पिटल खोह में गन्दगी का आलम देखने को मिला। गन्दगी के आलम में मरीज व तीमारदार खासे परेशान हो रहे हैं। कोरोना के साथ गन्दगी मरीजों की जान की दुश्मन बन रही है। कोरोना अस्पताल की सफाई व्यवस्था इस कदर चरमराई है कि लाख शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रही है। कोरोना अस्पताल में गन्दगी की तमाम शिकायतें करने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। गन्दगी से भरे माहौल में कैसे कोरोना का इलाज होगा। कोरोना संक्रमित का इलाज गन्दगी के माहौल में सम्भव नहीं है। कोरोना अस्पताल में आये दिन मरीज दम तोड रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in